Rashtriya Pioneer Pride: एलपीजी की कीमत बढ़ना बंद एलपीजी की कीमत बढ़ना बंद ================================================================================ Dilip Thakur on 28/12/2017 20:38:00 एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब हर महीने नहीं बढ़ेगी। सरकार ने इस संबंध में अपना निर्णय वापस ले लिया है। नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब हर महीने नहीं बढ़ेगी। सरकार ने इस संबंध में अपना निर्णय वापस ले लिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार हर महीने सिलेंडर के दाम बढ़ाने से वे गरीब परिवार मुश्किल में आ रहे थे जिन्हें सरकार ने उज्जवला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया है। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सभी पेट्रोलियम कंपनियों को जून 2016 से एलपीजी सिलेंडर कीमतें हर महीने चार रुपये बढ़ाने का निर्देश दिया था। इस तरीके से सरकार एलपीजी पर दी जाने वाली सब्सिडी को अंतत: समाप्त करना चाहती है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने आदेश वापस ले लिया है। इसी के चलते इंडियन आॅइल कॉपोर्रेशन, भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन ने दाम बढ़ाना बंद कर दिया है।