Rashtriya Pioneer Pride: नए सीईओ, वेतन 16.25 करोड़ नए सीईओ, वेतन 16.25 करोड़ ================================================================================ Dilip Thakur on 04/01/2018 13:28:00 इन्फोसिस नए साल में नए सीईओ के साथ कार्य करेगी। नए सीईओ सलिल पारेख को प्रतिवर्ष 16.25 करोड़ रुपए मिलेंगे नई दिल्ली। इन्फोसिस नए साल में नए सीईओ के ेसाथ कार्य करेगी। कंपनी के पोस्टल बैलट में दी गई जानकारी के अनुसार नए सीईओ सलिल पारेख को फिक्स्ड सैलरी, वेरिएबल पे और स्टॉक्स आॅप्शन सहित 16.25 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलेंगे। इसमें से साढ़े 6 करोड़ रुपए फिक्स सैलरी होगी। फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के अंत में 9.75 करोड़ की वेरिएबल पे भी मिलेगी। वे पांच साल के लिए इन्फोसिस के सीईओ नियुक्त हुए हैं। उन्हें 3.25 करोड़ रुपए के स्टॉक्स यूनिट्स, 13 करोड़ रुपए की वार्षिक परफॉर्मेंस इक्विटी ग्रांट्स और 9.75 करोड़ की वन टाइम इक्विटी ग्रांट्स भी मिलेगी।