Rashtriya Pioneer Pride: कश्मीर में ब्लास्ट, 4 पुलिसकर्मी शहीद कश्मीर में ब्लास्ट, 4 पुलिसकर्मी शहीद ================================================================================ Dilip Thakur on 06/01/2018 13:20:00 जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आईईडी ब्लास्ट में 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। यह घटना बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हुई है। कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर लाया गया है। पुलिस के अनुसार आतंकियों ने सोपोर में छोटा बाजार और बड़ा बाजार के बीच स्थित गली में एक दुकान के पास आईईडी लगाया था। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हमले में पुलिसकर्मियों की मौत पर द:ुख व्यक्त किया है।