Rashtriya Pioneer Pride: 2000 के नोट चलन से बाहर होंगे 2000 के नोट चलन से बाहर होंगे ================================================================================ Dilip Thakur on 13/01/2018 12:00:00 2000 रुपए के नोटों का चलन कम करने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आने वाले समय में छोटे नोट ही बाजार में नजर आएंगे । नई दिल्ली। 2000 रुपए के नोटों का चलन कम करने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन मार्केट से संकेत मिलने लगे हैं कि सरकार 2 हजार के नोटों की संख्या धीरे-धीरे कम करते हुए इन्हें मार्केट से हटाना चाहती है। सूत्रों के अनुसार बैंकों से कहा गया है कि वे अपने एटीएम में 2 हजार रुपए के नोट नहीं भरें। बैंकों को दी जाने वाली राशि में भी अब 2 हजार के नोट नहीं दिए जा रहे हैं। एटीएम में 2 हजार रुपए की ट्रे खत्म कर उसके स्थान पर 200 और 500 रुपए के नोटों की ट्रे लगाई जा रही है। 2 हजार के नए नोटों की छपाई भी अब नहीं की जा रही है। आने वाले समय में छोटे नोट ही बाजार में नजर आएंगे अर्थात 500, 200 और 100 रुपए के नोट ही चलन में रहेंगे।