Rashtriya Pioneer Pride: 25 मिनट पहले उड़ गया विमान 25 मिनट पहले उड़ गया विमान ================================================================================ Dilip Thakur on 16/01/2018 12:43:00 इंडिगो एयरलाइंस के 14 यात्री सोमवार रात पणजी एयरपोर्ट पर मुसीबत में फंस गए। उनके पास बोर्डिंग पास भी थे लेकिन इंडिगो की फ्लाइट निर्धारित समय से 25 मिनट पहले ही उड़ गई। गोवा। इंडिगो एयरलाइंस के 14 यात्री सोमवार रात पणजी एयरपोर्ट पर मुसीबत में फंस गए। उनके पास बोर्डिंग पास भी थे लेकिन इंडिगो की फ्लाइट निर्धारित समय से 25 मिनट पहले ही उड़ गई। इन यात्रियों ने हंगामा किया। उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस पर आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व घोषणा के ही उनकी फ्लाइट समय से पहले उड़ गई और वे उसमें सवार नहीं हो पाए। उधर इंडिगो एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन ने उड़ान भरने से पहले कई बार यात्रियों से निर्धारित समय पर गेट पर पहुंचने के लिए अनाउंसमेंट किया था। फ्लाइट को सोमवार रात 10.50 बजे उड़ान भरनी थी लेकिन यात्रियों के मुताबिक यह फ्लाइट 25 मिनट पहले ही टेक आॅफ कर गई। एयरलाइन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बोर्डिंग गेट 10.25 बजे बंद कर दिए थे। यात्री 10.33 बजे वहां पहुंचे।