Rashtriya Pioneer Pride: साइबर क्राइम में हर साल 21 प्रतिशत की वृद्धि साइबर क्राइम में हर साल 21 प्रतिशत की वृद्धि ================================================================================ Dilip Thakur on 18/01/2018 12:37:00 गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि इंटरनेट का प्रयोग जिस गति से बढ़ रहा है उसी गति से साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। नई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि साइबर क्राइम में हर साल 21 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। सुरक्षा बलों के साथ हुई बैठक उन्होंने कहा कि इस बड़ी चुनौती से निपटने के लिए सुरक्षा बल स्वयं को तैयार करें। गृहमंत्री ने कहा है कि इंटरनेट का प्रयोग जिस गति से बढ़ रहा है उसी गति से साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है। साइबर वर्ल्ड में उग्रवादी व आतंकी गुटों की हरकतों को लेकर भी उन्होंने सुरक्षा बलों को आगाह किया। गृह मंत्री ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए भारत ने अमेरिका, इजरायल, आॅस्ट्रेलिया, ब्रिटेन जैसे देशों से सहयोग बढ़ाया है।