Rashtriya Pioneer Pride: मुफ्त कॉलिंग बंद मुफ्त कॉलिंग बंद ================================================================================ Dilip Thakur on 29/01/2018 12:48:00 बीएसएनएल द्वारा लैंडलाइन उपभोक्ताओं को रविवार को मिलने वाली मुफ्त कॉलिंग सुविधा 1 फरवरी से बंद की जा रही है। नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा लैंडलाइन उपभोक्ताओं को रविवार को मिलने वाली मुफ्त कॉलिंग सुविधा 1 फरवरी से बंद की जा रही है। बीएसएनएल के अनुसार यह निर्णय पूरे देश में लागू होगा। बीएसएनएल ने इस फैसले से ठीक पहले रात में मुफ्त कॉल सेवा में कुछ कटौती करना का फैसला किया था। बीएसएनएल ने 21 अगस्त 2016 को मुफ्त रात्रि कॉलिंग और रविवार को मुफ्त कॉलिंग सेवा की शुरूआत की थी।