Rashtriya Pioneer Pride: नीरव मोदी के विरुद्ध इंटरपोल द्वारा नोटिस जारी नीरव मोदी के विरुद्ध इंटरपोल द्वारा नोटिस जारी ================================================================================ Dilip Thakur on 16/02/2018 13:09:00 पीएनबी घोटाले का आरोपी नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने डिफ्यूशन नोटिस जारी किया है। इसके तहत इंटरपोल ने सभी सदस्य देशों से नीरव मोदी और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में सहयोग देने के लिए कहा है। अन्य सदस्यों में नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी, भाई निशाल मोदी और मेहुल चोकसी शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पीएनबी धनशोधन मामले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को समन जारी किए हैं। गुरुवार को इनके 17 ठिकानों पर ईडी ने देशभर में छापेमारी की थी। धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत हीरा कारोबारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के दिल्ली समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी कर 5100 करोड़ के हीरे, आभूषण और सोना जब्त किया गया। ईडी ने नीरव के दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और सूरत स्थित घर व अन्य स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान हीरे, जवाहरात और कीमती पत्थर जब्त किए गए हैं। ईडी ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर बुधवार को ही पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।