Rashtriya Pioneer Pride: पीएनबी घोटाला : अब तक 18 निलंबित पीएनबी घोटाला : अब तक 18 निलंबित ================================================================================ Dilip Thakur on 17/02/2018 10:08:00 पहले 10 और बाद में 8 अधिकारियों पर कार्रवाई नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 11400 करोड़ रुपये के घोटाले में 8 और अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन्हें मिला कर निलंबित अधिकारियों की कुल संख्या 18 हो गई है। इनमें एक अधिकारी जनरल मैनेजर (महाप्रबंधक) स्तर का है। उल्लेखनीय है कि हीरा व्यवसायी नीरव मोदी ने पीएनबी की मुंबई शाखा से फर्जी साख पत्र हासिल किए और दूसरे भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से कर्ज हासिल कर लिया था। मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय व अन्य एजेंसियों द्वारा की जा रही है। अधिकारी के अनुसार अब यह जांच की जा रही है कि साख पत्र या एलओयू के आधार पर कितना कर्ज दिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर बैंक अपनी देनदारियों को पूरा करेगा। जनवरी में सरकार ने पीएनबी को चालू वित्त वर्ष में 5473 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी। पीएनबी अन्य बैंकों को इस मामले में उनके बकाए का भुगतान 31 मार्च तक करेगा।