Rashtriya Pioneer Pride: जनरल बोगी में रेल मंत्री जनरल बोगी में रेल मंत्री ================================================================================ Dilip Thakur on 20/02/2018 10:40:00 यात्रियों ने रेलमंत्री के साथ ली सेल्फी बैंगलुरु। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को मैसूर से बेंगलुरू तक ट्रेन में यात्रा की। रेल मंत्री ने सफर के दौरान कावेरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आम मुसाफिरों के साथ रहे और उनसे चर्चा की। यात्रा के दौरान उन्होंने आम लोगों की दिक्कतों की जानकारी ली और कहा कि यात्रियों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर हमें रेलवे में सुधार करने में मदद मिलती है। हम आम जनता की जरूरत को ज्यादा बेहतर ढंग से पूरा कर पाते हैं। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हमसफर एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। पीएम ने ट्रेन को मैसूर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद वे मैसूर से ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हो गए। गोयल ने ट्रेन में मौजूद रेलवे स्टाफ से मुलाकात की। रेलवे स्टाफ, यात्रियों और बच्चों ने रेल मंत्री के साथ सेल्फी ली। गोयल अलग-अलग बोगियों में जाकर यात्रियों से मिले।