Rashtriya Pioneer Pride: शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन ================================================================================ Dilip Thakur on 28/02/2018 10:50:00 कांचीपुरम के अस्पताल में भर्ती थे चैन्नई। कांचीपुरम मठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का बुधवार को निधन हो गया। पिछले कई दिनों से वे बीमार चल रहे थे। जयललिता सरकार में कांचीपुरम के वर्धराज पेरूमल मंदिर के मैनेजर शंकररमन की हत्या के मामले में वे गिरफ्तार भी हुए थे। सरस्वती 69वें शंकराचार्य और कांची कमकोटि पीठ के पीठाधिपति थे। 82 वर्षीय शंकराचार्य को सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे कांचीपुरम के अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने बुधवार सुबह अंतिम सांस ली।