Rashtriya Pioneer Pride: सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू ================================================================================ Dilip Thakur on 05/03/2018 11:47:00 28 लाख विद्यार्थी नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ हो गईं। इन परीक्षाओं में 28 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। सीबीएसई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दसवीं की परीक्षा में 16,38,428 विद्यार्थी और बारहवीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। देश में 10वीं की परीक्षा के लिए 4453 सेंटर्स बनाए गए हैं। विदेश में यह परीक्षा 78 केंद्रों पर होगी। इसी तरह 12वीं की परीक्षा के लिए 4138 केंद्र देश मेंं 71 केंद्र विदेश में बनाए गए हैं। ऐसे विद्यार्थी जो डायबिटीज के मरीज हैं उन्हें परीक्षा हॉल में खाने की चीजें ले जाने की अनुमति दी गई है। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें विशेष जरूरत है उन्हें लैपटॉप रखने की इजाजत भी दी गई है लेकिन परीक्षा के पहले उनका लैपटॉप कम्प्यूटर टीचर द्वारा चेक किया जाएगा। लैपटॉप पर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। 10वीं के लिए 4510 और 12वीं के लिए 2846 दिव्यांग विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।