Rashtriya Pioneer Pride: कांग्रेस अब आक्रामक बने कांग्रेस अब आक्रामक बने ================================================================================ Dilip Thakur on 08/03/2018 11:05:00 तीन बार सीएम रहे नेता ने कहा गुवाहाटी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरुण गोगोई ने कहा है कि कांग्रेस को अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए बीजेपी की ही तरह एके राइफल का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। राइफल का इस्तेमाल अर्थात आक्रामक तेवर। गोगोई तीन बार असम के सीएम रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जल्द ही अपनी रणनीति में परिवर्तन करना होगा। बीजेपी ने पूरी तरह से आक्रामक रुख अपना लिया है। अब समय आ गया है कि कांग्रेस को भी इसी तरह से सोचना शुरू कर देना चाहिए। अगर बीजेपी एके राइफल्स का इस्तेमाल कर रही है तो कांग्रेस को भी इसका इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के नतीजे के बाद कांग्रेस की हालत देश की राजनीति में और कमजोर हो गई है। बीजेपी और एनडीए अब देश के 21 राज्यों में सत्ता में है। वहीं कांग्रेस के हाथ में केवल तीन राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश ही बचा है।