Rashtriya Pioneer Pride: विकास में बाधक हैं उम्रदराज अफसर विकास में बाधक हैं उम्रदराज अफसर ================================================================================ Dilip Thakur on 10/03/2018 10:48:00 पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ज्यादा उम्र के जिला कलेक्टर (डीएम) विकास में बाधक हैं। विकास के लिए अफसरों और जनप्रतिनिधियों को साथ कार्य करना होगा। संसद के सेंट्रल हॉल आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मेलन में सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें कही। वी फॉर डेवलपमेंट थीम पर आधारित सम्मेलन में पीएम ने कहा कि देश को मिशन मोड में काम करना होगा तभी विकास हो पाएगा। देश में बैकवर्ड की नहीं बल्कि फॉरवर्ड की स्पर्धा होनी चाहिए। उम्रदराज अफसरों को विकास के लिए बहुत बड़ी बाधा मानते हुए उन्होंने कहा कि नौजवान अफसरों को आगे आना होगा। विकास के लिए जनभागीदारी का होना बहुत जरूरी है। विकास के लिए युवा अफसरों को प्रोत्साहित करना होगा।