Rashtriya Pioneer Pride: सरकार्यवाह का चयन आज सरकार्यवाह का चयन आज ================================================================================ Dilip Thakur on 10/03/2018 10:53:00 आरएसएस की बैठक जारी नागपुर। तीन साल में एक बार होने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ( आरएसएस) की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार से नागपुर में शुरू हो चुकी है। शनिवार को संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा अगले सरकार्यवाह (महासचिव) यानी संगठन के कार्यकारी प्रमुख का चयन करेगी। सरकार्यवाह द्वारा ही आरएसएस के रोजमर्रा के कामकाज संभाले जाते हैं। कर्नाटक से आने वाले वर्तमान में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का कद बढ़ाकर उन्हें सरकार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। फिलहाल भैयाजी जोशी सरकार्यवाह हैं और वे संगठन में सरसंघचालक मोहन भागवत के बाद दूसरे नंबर पर हैं। सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की ओर से पेश की गई वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि समाज में आंतरिक संघर्ष सभी के लिए गंभीर चिंता का विषय है। ऐसी घटनाओं में हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान काफी निंदनीय है। हमारी चिंता यह होनी चाहिए कि न्यायिक एवं सुरक्षा प्रणाली के प्रति सम्मान एवं विश्वास नहीं टूटे। रिपोर्ट में प्रतिमाएं तोड़े जाने की घटनाओं का जिक्र नहीं किया गया।