Rashtriya Pioneer Pride: अमिताभ बच्चन की संपत्ति 803 करोड़ अमिताभ बच्चन की संपत्ति 803 करोड़ ================================================================================ Dilip Thakur on 10/03/2018 11:40:00 जया बच्चन ने किया खुलासा लखनऊ। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के पास 803 करोड़ रुपए की संपत्ति है जबकि पत्नी जया बच्चन की संपत्ति 198 करोड़ रुपए है। बच्चन दंपति महंगी गाड़ियों के भी शौकीन हैं। उनके पास 3 मर्सडीज समेत 11 कारें और एक ट्रैक्टर है। कारों के बेड़े में टाटा नैनो भी शामिल है। बच्चन दंपति की संपत्ति के ब्यौरे का खुलासा जया बच्चन ने किया है। राज्यसभा प्रत्याशी के लिए नामांकन फार्म के साथ ही जया ने स्वयं की और पति अमिताभ की संपत्ति की जानकारी भी शपथ पत्र के साथ दी है। सपा प्रत्याशी जया बच्चन की संपत्ति पिछले 6 साल में दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है। जया ने अपनी और पति अमिताभ बच्चन की संपत्ति 1 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दर्शाई है। जया की संपत्ति 198 करोड़ और अमिताभ बच्चन की संपत्ति 803 करोड़ रुपए है। वर्ष 2012 के राज्यसभा चुनाव में दिए गए शपथ पत्र में जया ने कुल संपत्ति 467 करोड़ बताई थी। उस समय जया की संपत्ति 89 करोड़ और अमिताभ की संपत्ति लगभग 378 करोड़ थी। जया बच्चन लखनऊ और भोपाल तथा अमिताभ बच्चन लखनऊ व बाराबंकी के किसान हैं। जया की लखनऊ जिले के काकोरी क्षेत्र के मुजफ्फर नगर गांव में 1.227 हेक्टेयर जमीन है। भोपाल में उनके पास 5 एकड़ कृषि भूमि है। अमिताभ के पास बाराबंकी के दौलतपुर गांव में 0.75 हेक्टेयर तथा काकोरी में 3.081 हेक्टेयर जमीन है। जया के पास नोएडा, अहमदाबाद और अमिताभ के पास पुणे, गांधीनगर और जुहू (मुंबई) में प्लॉट हैं। फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया पुणे से ग्रेजुएट जया बच्चन ने नामांकन फार्म दाखिल करते समय चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में अपनी कुल चल संपत्ति 67 करोड़ 79 लाख 31 हजार 546 रुपए और अचल संपत्ति 130 करोड़ 30 लाख रुपए बताई है। इस तरह उनकी कुल संपत्ति 198 करोड़ रुपए से अधिक है। जया ने पति अमिताभ बच्चन की चल व अचल संपत्ति 803 करोड़ 54 लाख रुपए बताई है। जया पर 87.34 करोड़ और अमिताभ बच्चन पर 18.28 करोड़ रुपए का कर्ज भी है। जया व बिग बी के पास क्रमश: 2.34 लाख और 1.32 लाख रुपए कैश है। जया के 4 और अमिताभ के 15 बैंक एकाउंट हैं। जया के पास 26.10 करोड़ की गोल्ड ज्वैलरी व अन्य आभूषण हैं जबकि अमिताभ के पास 36.31 करोड़ के आभूषण व सोना-चांदी है। अमिताभ के पास 21.8 करोड़ का घरेलू सामान है जबकि जया के पास 1.58 करोड़ का सामान है। बच्चन दंपति के पास 11 कारें व एक ट्रैक्टर है। कारों में 3 मर्सडीज बैंज, 1 रेंज रोवर, पोर्च कैमन, रोल्स रॉयस, स्कॉर्पियो, टोयटा कैमरी जैसी कारें हैं। इनमें जया बच्चन के नाम केवल एक टोयटा क्वालिस कार है।