Rashtriya Pioneer Pride: 3 हजार की आबादी, केवल 5 ग्रेजुएट 3 हजार की आबादी, केवल 5 ग्रेजुएट ================================================================================ Dilip Thakur on 12/03/2018 12:04:00 मोदी और मैक्रों पहुंचेंगे इस गांव में वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सोमवार को वाराणसी के दौरे पर हैं। बनारस में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर मैक्रों का स्वागत किया। दोनों नेता यहां 1500 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मोदी और मैक्रों मिर्जापुर जिले के छानबे दादर कला गांव में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ करेंगे। 650 करोड़ की लागत से 382 एकड़ क्षेत्र में यह प्लांट 18 महीनों में तैयार हुआ है। इसमें 3 लाख 18 हजार सोलर पैनल लगाए गए हैं। गांव में सिर्फ पांच लोग ग्रेजुएट हैं। तीन हजार की आबादी में एक व्यक्ति शिवशंकर पाल सरकारी नौकरी में है। बाकी युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। इतना बड़ा प्लांट लगने में सिर्फ 18 महीने लगे लेकिन अभी तक किसी को रोजगार नहीं मिला। यहां सिर्फ एक प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल है।