Rashtriya Pioneer Pride: दिल्ली में 1 दिन के लिए महिला बनकर देंखें दिल्ली में 1 दिन के लिए महिला बनकर देंखें ================================================================================ Dilip Thakur on 13/03/2018 11:39:00 केंद्रीय मंत्री को भारी पड़ा ट्वीट करना नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंस को ट्वीट करना भारी पड़ गया। उन्होंने भारत को पर्यटकों के लिए सबसे सुरक्षित देश बताया था। इसके बाद वे ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए। कई लोगों ने उन्हें आंकड़े देकर बताया कि वे गलत कह रहे हैं। एक महिला ने उन्हें ट्वीट में लिखा कि दिल्ली में एक दिन के लिए महिला बनकर देखें। एक व्यक्ति ने ग्लोबल पीस इंडेक्स के आंकड़ों को ट्वीट किया। उसने लिखा कि इंडिया 130 शहरों में 103वें स्थान पर हैं , लिहाजा मंत्री जी का बयान पूरी तरह से तथ्यों से परे है। साना कटर नामक एक विदेशी ने गोवा में पिछले 12 सालों में मारे गए 245 पर्यटकों का जिक्र करते हुए अपने रिश्तेदार की मौत की जांच की मांग की।