Rashtriya Pioneer Pride: रात्रिभोज में 20 विपक्षी दल हुए शामिल रात्रिभोज में 20 विपक्षी दल हुए शामिल ================================================================================ Dilip Thakur on 14/03/2018 10:39:00 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष को एक करने की कोशिश नई दिल्ली। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर मंगलवार रात विपक्षी दलों के नेताओं का रात्रिभोज हुआ। जिसमें माकपा, भाकपा, तृणमूल कांग्रेस, बसपा, सपा, जदएस, राजद सहित 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। सोनिया गांधी के आवास पर हुए रात्रिभोज में राकांपा के शरद पवार, सपा के रामगोपाल यादव, बसपा के सतीशचंद्र मिश्र, राजद से तेजस्वी यादव, माकपा से मोहम्मद सलीम, द्रमुक से कनिमोझी और शरद यादव आदि ने हिस्सा लिया। इस बैठक में विपक्षी एकता को लेकर चर्चा हईु। सोनिया गांधी के इस रात्रि भोज को आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ एक मजबूत मोर्चा खड़ा करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।