Rashtriya Pioneer Pride: टीडीपी ने एनडीए का साथ छोड़ा टीडीपी ने एनडीए का साथ छोड़ा ================================================================================ Dilip Thakur on 16/03/2018 11:08:00 वायएसआर कांग्रेस द्वारा केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का साथ छोड़ दिया है। 16 सांसदों वाली टीडीपी ने यह फैसला पार्टी पोलित ब्यूरो की बैठक में सर्वसम्मति से लिया। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने के चलते एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी और अन्य स्थानीय पार्टियां केंद्र सरकार से नाराज हैं। गुरूवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने वाई.एस.आर. कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी के केन्द्र के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने की घोषणा की थी। एनडीए सरकार के कार्यकाल में ऐसा पहली बार है जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार को लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति का बहिष्कार किया। पार्टी का कहना है कि सरकार अलोकतांत्रिक रवैया अपना रही है और सदन पर अपनी मर्जी थोप रही है।