Rashtriya Pioneer Pride: उन्हें ताकत की भाषा ही समझ में आती है : भागवत उन्हें ताकत की भाषा ही समझ में आती है : भागवत ================================================================================ Dilip Thakur on 16/03/2018 11:20:00 लोगों को बांटने वालों को शक्ति व युक्ति से समझाना पड़ेगा नागपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कश्मीर और लद्दाख के मुद्दे पर कहा है कि लोगों को बांटने की कोशिश करने वाली ताकतों से निपटने के लिए शक्ति और युक्ति की जरुरत है। परेशानी पैदा करने वालों को ताकत की ही भाषा समझ में आती है। नागपुर में जम्मू-कश्मीर स्टडी सेंटर द्वारा आयोजित सप्त-सिंधु कश्मीर लद्दाख महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर भागवत ने कहा कि सत्य की जीत को सुनिश्चित करने के लिए शक्ति और युक्ति की आवश्यकता है। कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप एक राष्ट्र है और इसका डीएनए एक ही है। कश्मीर को समस्या की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। असल समस्या की जड़ तो यह है कि हम अपनी एकता को भूल चुके हैं। यह भी याद रखें कि पूरा भारत एक है।