Rashtriya Pioneer Pride: पांच पीढ़ियों में 11 सीए पांच पीढ़ियों में 11 सीए ================================================================================ Dilip Thakur on 20/03/2018 10:41:00 मथुरा से मुंबई में आकर बसा परिवार मुंबई। मथुरा से कई वर्ष पहले मुंबई में आकर बसा चतुर्वेदी परिवार अपनी उपलब्धि को विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज कराने वाला है। कफ परेड में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बृजमोहन चतुर्वेदी के परिवार की पांच पीढ़ियों में 11 सीए बने हैं। अब वे परिवार की इस उपलब्धि को गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने वाले हैं। वर्तमान में नाइजीरिया के डेविड दाफिनोने परिवार के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। उनके तीन बेटे और दो बेटियां सीए हैं। चतुर्वेदी के अनुसार परिवार में सबसे पहले विशंभरनाथ चतुर्वेदी सीए बने । उन्होंने 1925 में दिल्ली की एक फर्म में सीए अप्रेंटिस के रूप में कार्य शुरू किया था। हालांकि उनके बच्चों ने यह पेशा नहीं अपनाया लेकिन उनके भतीजे-भतीजी इस पेशे में आए और अब उनकी पोती मोहिनी भी सीए बन गई हैं। आने वाले समय में उनके परिवार के दो और सदस्य इस पेशे को अपनाने वाले हैं।