Rashtriya Pioneer Pride: लंगर व प्रसाद पर भी जीएसटी लंगर व प्रसाद पर भी जीएसटी ================================================================================ Dilip Thakur on 23/03/2018 13:16:00 सांसद ने पीएम को भेजा पत्र चंंडीगढ़। प्रसाद अथवा लंगर के लिएलगने वाली सामग्री पर भी केंद्र सरकार जीएसटी वसूल रही है। इससे धर्मावलंबियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस सांसद प्रतापसिंह बाजवा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के स्वर्ण मंदिर, दुर्गियाणा मंदिर और रामतीर्थ मंदिर में लंगर अथवा प्रसाद बनाने के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री को जीएसटी से मुक्त करने की मांग की है। पंजाब सरकार ने बुधवार को स्वर्ण मंदिर के लंगर के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री पर जीएसटी का अपना हिस्सा माफ कर दिया। इसके बाद सांसद बाजवा ने पीएम से उक्त मांग की। उन्होंने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि स्वर्ण मंदिर के लंगर पर जीएसटी लागू करने से मंदिर समिति पर भारी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। स्वर्ण मंदिर के कपाट सभी धार्मिक समुदायों के लोगों के लिए खुले हैं। यहां लाखों श्रद्धालुओं को प्रतिदिन लंगर खिलाया जाता है।