Rashtriya Pioneer Pride: चीन सीमा से सड़क संपर्क टूटा चीन सीमा से सड़क संपर्क टूटा ================================================================================ Dilip Thakur on 02/04/2018 10:42:00 गंगोत्री हाईवे पर दोबारा टूटा पुल, चारधाम यात्रा भी संकट में देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर अस्सीगंगा नदी पर गंगोरी में बना बैली ब्रिज तीन महीने में दोबारा टूट गया है। इस कारण गंगा घाटी का उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। उत्तरकाशी से चीन सीमा को जोड़ने वाला यह एकमात्र पुल है। इसके टूटने से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। ऐसे में गंगोरी से आगे भटवाड़ी, हर्षिल, गंगोत्री व असी गंगा क्षेत्र सहित चीन सीमा की सामरिक चौकियों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। 1 अप्रैल रविवार को सुबह एक ओवरलोड डंपर के कारण पुल टूट गया। 17 दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। गंगोत्री धाम जाने के लिए यही एकमात्र पुल है। ऐसे में यात्रा से ठीक पहले पुल के टूटने से बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। गंगोरी पुल 14 दिसंबर 2017 को सुबह भी ओवरलोड ट्रकों के कारण टूटा था। बीआरओ (बॉर्डर रोड आॅर्गनाइजेशन) ने मरम्मत कर एक माह बाद 10 जनवरी से इस पर वाहनों का संचालन शुरू किया था। अगस्त-2012 की आपदा में असी गंगा में आई विनाशकारी बाढ़ में भी यह पुल बह गया था। जिसके 20 दिन में बाद बीआरओ ने बैली ब्रिज तैयार किया था। आपदा के 5 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने यहां पक्का पुल नहीं बनाया।