Rashtriya Pioneer Pride: 5 सांसदों ने दिया इस्तीफा 5 सांसदों ने दिया इस्तीफा ================================================================================ Dilip Thakur on 06/04/2018 13:26:00 लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा नई दिल्ली। पांच सांसदों ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को इस्तीफा सौंप दिया। यह सांसद वाईएसआर कांग्रेस के हैं। आंध्रप्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में उन्होंने इस्तीफा दिया है। तेलगुदेशम पार्टी (टीडीपी) और वायएसआर कांग्रेस आंध्र के विशेष दर्जे की मांग को लेकर संसद के समक्ष हर दिन प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को बजट सत्र के दूसरे चरण का आखिरी दिन था।