Rashtriya Pioneer Pride: विधायक कुलदीप सेंगर गिरफ्तार विधायक कुलदीप सेंगर गिरफ्तार ================================================================================ Dilip Thakur on 13/04/2018 11:07:00 सीबीआई ने की कार्रवाई लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भारी दबाव के बावजूद उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया। मामला सीबीआई को सौंपने के बाद शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सीबीआई की टीम ने सेंगर को उनके इंदिरा नगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया। विधायक को हजरतगंज स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाया गया। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। सीबीआई टीम ने उप्र पुलिस द्वारा गठित एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) को भी बुलाया है। एसआईटी से अब तक की जांच के कागजात मांगे गए हैं। सीबीआई टीम ने माखी थाने पहुंच कर केस से संबंधित कागजातों को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित युवती द्वारा गई शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली गई। सीबीआई की एक टीम उन्नाव के उस होटल में पहुंची जहां रेप पीड़िता और उसके परिवार को पुलिस ने ठहराया है। टीम ने पीड़िता तथा उसके परिवार के लोगों से चर्चा की।