Rashtriya Pioneer Pride: परीक्षा : गधे के नाम पर एडमिट कार्ड परीक्षा : गधे के नाम पर एडमिट कार्ड ================================================================================ Dilip Thakur on 28/04/2018 11:24:00 नायब तहसीलदार पद के लिए परीक्षा श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 अप्रैल को होगी। जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इस प्रक्रिया में बोर्ड ने ऐसी गलती की है जिससे न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश में बोर्ड हंसी का पात्र बन गया है। दरअसल बोर्ड ने एक एडमिट ऐसा भी जारी किया है जिसमें कैंडिडेट का नाम भूरा गधा (स्थानीय भाषा में कचुर खार) लिखा है और साथ ही कैंडिडेट के फोटो के स्थान पर गधे का फोटो भी लगा है। स्थानीय लोगों के अनुसार दो साल पहले बोर्ड एक परीक्षा में गाय के नाम पर भी एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। अब जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश के कई राज्यों में लोग ट्विटर और फेसबुक पर एडमिट कार्ड की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इस गलती को लेकर बोर्ड ने कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है।