Rashtriya Pioneer Pride: सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहरों में से 14 भारत के सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहरों में से 14 भारत के ================================================================================ Dilip Thakur on 02/05/2018 14:19:00 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी की रिपोर्ट नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित 15 शहरों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 14 शहर भारत के हैं। डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2016 में कराए गए अध्ययन के आधार पर दुनिया के सबसे 15 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है जिसमें भारत के 14 शहर शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉप पर कानपुर है। आंकड़ों के अनुसार सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दिल्ली छठे नंबर पर है। वर्ष 2010 से 2014 के बीच में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मामूली सुधार हुआ था लेकिन 2015 से हालात फिर खराब होने लगे हैं। प्रदूषित शहरों की लिस्ट इस प्रकार है- 1.कानपुर, 2.फरीदाबाद, 3.वाराणसी, 4.गया, 5.पटना, 6.दिल्ली, 7.लखनऊ, 8.आगरा, 9.मुजफ्फरपुर, 10.श्रीनगर, 11.गुरुग्राम, 12.जयपुर, 13.पटियाला, 14.जोधपुर, 15.अली सुबह अल सलीम (कुवैत)। विश्व के 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में प्रदूषण के स्तर की एक पृथक लिस्ट भी डब्ल्यूएचओ ने जारी की है। इस रिपोर्ट में प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली को पहला वहीं भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को चौथा स्थान मिला है। डब्लूएचओ ने वायु गुणवता आंकड़ों पर आधारित रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के 90 प्रतिशत लोग प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। इस कारण वर्ष 2016 में 70 लाख लोगों की मौत हुई। उद्योगों और वाहनों निकलने वाले धुएं के कारण से प्रदूषित होने वाली हवा से करीब 42 लाख लोगों की मौत हुई थी जबकि घर के अंदर मौजूद प्रदूषण के कारण के कारण 38 लाख लोगों की मौत हुई।