Rashtriya Pioneer Pride: गूगल में मिली 1 करोड़ की नौकरी गूगल में मिली 1 करोड़ की नौकरी ================================================================================ Dilip Thakur on 09/05/2018 14:03:00 पटना की इंजीनियर को मिली सफलता पटना। पटना निवासी मधुमिता शर्मा को गूगल ने अपने स्विट्जरलैंड आॅफिस में टेक्निकल सोल्युशन इंजीनियर के पद पर नौकरी के लिए 1 करोड़ रुपए का पैकेज दिया है। मधुमिता को नौकरी हासिल करने के लिए इंटरव्यू के सात राउंड क्लियर करने पड़े। अब तक मधुमिता बेंगलुरु में एपीजी कंपनी में नौकरी कर रही थीं। मधुमिता के पिता सत्येंद्र कुमार आरपीएफ में असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर हैं और मां चिंतादेवी गृहणी हैं। मधुमिता के अनुसार पिछले साल उन्होंने भारत और विदेश की कई कंपनियों में अप्लाय किया था। उसके बाद उन्हें 18 से 24 लाख तक के पैकेज के आॅफर मिले थे। उन्हें विश्वास था कि गूगल में नौकरी जरूर मिलेगी। इसलिए अन्य कंपनियों के आॅफर स्वीकार नहीं किए और अंतत: सफलता मिल ही गई।