Rashtriya Pioneer Pride: अक्षय कुमार क्यों घिरे विवादों में? अक्षय कुमार क्यों घिरे विवादों में? ================================================================================ Dilip Thakur on 23/05/2018 11:11:00 वर्ष-2012 का ट्वीट डिलीट करने पर लोगों ने उठाए सवाल मुंबई। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार एक ट्वीट के मामले में विवादों मेंं घिर गए हैं। मामला जिस ट्वीट को लेकर है वह अक्षय ने ही किया था लेकिन वर्ष-2012 में। यह ट्वीट मनमोहनसिंह सरकार को निशाना बनाते हुए किया था और हाल ही में इसे डिलीट कर दिया। इस ट्वीट में उन्होंने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र की तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार पर सवाल उठाए थे। ट्वीट में उन्होंने लिखा था- 'मित्रोंं, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हमें अपनी बाइसिकल पर चलना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि सूत्रों के मुताबिक जल्द ही पेट्रोल के दामों में एक और इजाफा होने जा रहा है।' इस ट्वीट को अक्षय ने हाल ही में डिलीट कर दिया है और उसके बाद से ही वे विवादों में घिर गए हैं क्योंकि वर्तमान में केंद्र में भाजपा की सरकार है और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग भारी परेशान हैं। ईंधन की कीमत पहले कभी इतनी अधिक नहीं बढ़ीं। आम लोग अब सरकार से दाम कम करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे समय में अक्षय द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करने और पुराने ट्वीट को डिलीट करने पर सोशल मीडिया पर वे लोगों के निशाने पर आ गए हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि यूपीए सरकार के समय उन्होंने महंगाई पर सवाल उठाए तो अब खामोश क्यों हैं? इस संबंध में तरह-तरह के सवाल उन पर दागे जा रहे हैं।