Rashtriya Pioneer Pride: सुखोई विमान क्रैश सुखोई विमान क्रैश ================================================================================ Dilip Thakur on 27/06/2018 13:51:00 अब तक 8 सुखोई विमान हो चुके हैं क्रैश नासिक। महाराष्ट्र के नासिक मे आज सुखोई विमान क्रैश हो गया। दोनों पायलट विमान गिरने के पहले इजेक्ट कर गए और पैराशूट के सहारे सुरक्षित उतर गए। सुखोई एसयू-30 एमकेआई हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएलएल) का अंडर-प्रोडक्शन विमान था। जब से सुखोई विमान को भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल किया गया है तब से अब तक 8 विमान क्रैश हो चुके हैं। भारतीय वायु सेना ने रूस से 240 सुखोई-30 एमकेआई विमानों के निर्माण का ठेका लिया है। पिछले साल मई में एक फ्रंटलाइन सुखोई जेट चीन सीमा के पास क्रैश हो गया था। जिसमें दोनों ही पायलटों की मौत हो गई थी।