Rashtriya Pioneer Pride: 10 जवान लापता 10 जवान लापता ================================================================================ Dilip Thakur on 28/06/2018 12:55:00 स्पेशल ट्रेन से हुए थे रवाना मुगलसराय। पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से जम्मू के लिए रवाना हुए बीएसएफ के 10 जवान लापता हो गए। ये जवान 83वीं बटालियन में तैनात हैं और आर्मी की स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए थे। ट्रेन जब उत्तरप्रदेश के मुगलसराय पहुंची तब पता चला कि 10 जवान लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने मुगलसराय के जीआरपी थाने में उनकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया है। रेलवे पुलिस के अनुसार धनबाद स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद इंचार्ज आॅफिसर ने जवानों की गिनती शुरू की तब पता चला कि 10 जवान कम हैं। उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया। जीआरपी ने जवानों की तलाश शुरू कर दी है।