Rashtriya Pioneer Pride: भारत के साथ बैठक अमेरिका ने फिर टाली भारत के साथ बैठक अमेरिका ने फिर टाली ================================================================================ Dilip Thakur on 28/06/2018 14:16:00 नजर आने लगा ट्रेड वार का असर नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास बढ़ रही है। दोनों देशों के बीच ट्रेड वार का असर अब नजर आने लगा है। अमेरिका ने भारत के साथ होने वाली पहली उच्चस्तरीय 'टू प्लस टू' बैठक को टाल दिया है। बैठक आगामी 6 जुलाई को वाशिंगटन में होने वाली थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस बैठक में शामिल होने के लिए वाशिंगटन जाने वाली थीं। इससे साबित हो गया है कि दोनों देशों के रिश्ते अब सामान्य नहीं रहे और ट्रंप की लिस्ट में भारत का स्थान महत्वपूर्ण नहीं है। इससे पहले मार्च में भी अमेरिका ने इस बैठक को आखिरी समय पर टाल दिया था।