Rashtriya Pioneer Pride: सेना के दो जवानों को लूटा सेना के दो जवानों को लूटा ================================================================================ Dilip Thakur on 30/06/2018 12:58:00 कमरे में बंद कर भाग निकले लुटेरे नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सेना के दो जवानों को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जवानों के अनुसार कमरे में बंद कर उनसे मोबाइल, घड़ी, पर्स, कपड़े, कीमती सामान और सूटकेस व अन्य सामान लुटेरों ने छीन लिया। पुलिस के अनुसार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चल रहे स्वच्छता अभियान के दौरान किसी कर्मचारी की नजर कमरे में बंद जवानों पर पड़ी। ये जवान मदद मांग रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी की टीम पहुंची और जवानों की मदद की। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है। जवानों ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में हम हमेशा तैयार रहते हैं लेकिन हमें लगा कि रेलवे का वेटिंग रूम सुरक्षित जगह है इसलिए हम निश्चिंत थे और इसी बीच लुटेरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।