Rashtriya Pioneer Pride: अब रतन टाटा दिखेंगे मंच पर अब रतन टाटा दिखेंगे मंच पर ================================================================================ Dilip Thakur on 10/07/2018 13:05:00 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुंबई। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद अब शीघ्र ही उद्योगपति रतन टाटा भी आरएसएस प्रमुख के साथ मंच पर नजर आने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार यह आयोजन 24 अगस्त को मुंबई में होने की संभावना है। करीब एक माह पूर्व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ मुख्यालय नागपुर में मोहन भागवत के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं। मुंबई में नाना पालकर स्मृति दिवस (एनपीएसएस) नामक एनजीओ गरीब मरीजों के लिए कार्यरत है। इसी एनजीओ ने अपने वार्षिक कार्यक्रम में रतन टाटा के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत को आमंत्रित किया है। मुंबई स्थित टाटा कैंसर अस्पताल के पास ही एनपीएसएस का 10 मंजिला कार्यालय है। टाटा अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों की देखभाल एनपीएसएस के भवन में की जाती है। रतन टाटा दिसंबर 2016 में भी संघ मुख्यालय जा चुके हैं।