Rashtriya Pioneer Pride: वाट्स एप : 5 से ज्यादा बार नहीं कर पाएंगे फॉरवर्ड वाट्स एप : 5 से ज्यादा बार नहीं कर पाएंगे फॉरवर्ड ================================================================================ Dilip Thakur on 20/07/2018 14:10:00 नया फीचर जल्द ही नया फीचर जल्द ही मुंबई। वाट्स एप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर ला रहा है। कंपनी ने कहा है कि भारत में गलत जानकारी, फेक न्यूज को रोकने के लिए मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट पांच यूजर्स तक की जाएगी। नए फीचर की टेस्टिंग अभी जारी है। कंपनी ने आज ई-मेल के माध्यम से जानकारी दी कि अन्य देशों के मुकाबले भारत में मैसेज, फोटो और वीडियो अधिक संख्या में फॉरवर्ड किए जाते हैं। नए फीचर के बाद यूजर्स सिर्फ पांच लोगों को ही वीडियो, फोटो अथवा मैसेज शेयर कर सकेंगे। पांच बार शेयर करने के बाद यूजर्स को फॉरवर्ड का आॅप्शन ही नहीं मिलेगा।