Rashtriya Pioneer Pride: वाट्स ऐप पर ग्रुप कॉलिंग सुविधा वाट्स ऐप पर ग्रुप कॉलिंग सुविधा ================================================================================ Dilip Thakur on 31/07/2018 14:11:00 ग्रुप वीडियो और वॉइस कॉलिंग शुरू मुंबई। वाट्स ऐप ने गु्रप वीडियो कॉलिंग और ग्रुप वॉइस कॉलिंग की सुविधा शुरू कर दी है। नया फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्रुप कॉलिंग फीचर से एक साथ चार लोगों को कनेक्ट किया जा सकता है। नए फीचर का उपयोग करने के लिए वॉट्स ऐप आॅन करने के बाद संबंधित व्यक्ति को कॉल करें। इसके लिए स्क्रीन पर ऊपर दाहिनी ओर कोने में दिखाई देने वाले वीडियो कॉलिंग या वॉइस कॉलिंग आॅप्शन पर का यूज करें। सामने वाले व्यक्ति द्वारा कॉल पिक करने तक इंतजार करें। कॉल पिक होते ही स्क्रीन पर ऊपर दाहिनी ओर के कोने में अन्य लोगों को कनेक्ट करने का आॅप्शन देखें। उस पर टैप करने के बाद मोबाइल में मौजूद वॉट्स ऐप के सभी कॉन्टेक्ट सामने आ जाएंगे। कॉन्टेक्ट नंबरों में शामिल जिस तीसरे व्यक्ति को कॉलिंग में शामिल करना है उसे सिलेक्ट करें और उसे कॉल करें। तीसरे व्यक्ति को अपने मोबाइल स्क्रीन पर यह जानकारी मिल जाएगी कि कॉल पर दो अन्य लोग भी कनेक्ट हैं। इसी तरह चौथे व्यक्ति को भी कनेक्ट किया जा सकता है।