Rashtriya Pioneer Pride: वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण 11 को वर्ष का अंतिम सूर्यग्रहण 11 को ================================================================================ Dilip Thakur on 04/08/2018 13:53:00 भारत में नहीं दिखाई देगा नई दिल्ली। इस वर्ष का का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 11 अगस्त को होगा। इस दिन शनैश्चरी अमावस्या है। आंशिक सूर्यग्रहण 3 घंटे 35 मिनट का होगा। ग्रहण अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.32 मिनट पर प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा। भारत में सूतक काल 10 अगस्त की रात 1.32 बजे से प्रारंभ होगा। पंडितों के अनुसार सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इस कारण सूतक का प्रभाव नहीं होगा। ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। नॉर्थ अमेरिका, नॉर्थ पश्चिमी एशिया, साउथ कोरिया, मास्को, चीन आदि देशों के लोग ग्रहण देख पाएंगे।