Rashtriya Pioneer Pride: अमिताभ के दामाद बने चेयरमेन अमिताभ के दामाद बने चेयरमेन ================================================================================ Dilip Thakur on 08/08/2018 11:33:00 पिता का कारोबार संभालेंगे मुंबई। अमिताभ बच्चन के दामाद और श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा अब एस्कॉर्ट्स ग्रुप के नए चेयरमैन होंगे। निखिल नंदा के पिता प्रसिद्ध बिजनेसमैन राजन नंदा का रविवार को निधन हो गया था। पिता की जगह अब निखिल एस्कॉर्ट्स लिमिटेड की कमान संभालेंगे। कंपनी ने इस संबंध में घोषणा कर दी है। दिल्ली में स्व. नंदा को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आयोजित सभा में अमिताभ भी शामिल हुए। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा का विवाह वर्ष 1997 में हुआ था। इनके दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्तया नंदा हैं। बॉलीवुड की बड़ी इवेंट्स में राजन नंदा पूरे परिवार सहित अक्सर नजर आते रहते हैं।