Rashtriya Pioneer Pride: अटलजी की हालत गंभीर अटलजी की हालत गंभीर ================================================================================ Dilip Thakur on 16/08/2018 12:10:00 एम्स की ताजा बुलेटिन : लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा नई दिल्ली। एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत गंभीर है। एम्स ने उनकी सेहत को लेकर नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि उनकी हालत कल जैसी ही बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अटलजी 9 सप्ताह से एम्स में भर्ती हैं। पिछले 24 घंटों में उनका स्वास्थ्य तेजी से खराब हुआ और हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें किडनी में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण जैसी समस्याओं के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए है।