Rashtriya Pioneer Pride: एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया में परिवर्तन एयरपोर्ट पर जांच प्रक्रिया में परिवर्तन ================================================================================ Dilip Thakur on 29/08/2018 14:05:00 बड़े पेन व इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की अलग से होगी जांच मुंबई। देश के सभी एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को पर्स, मोबाइल फोन, चार्जर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बैग से बाहर निकाल कर अलग से जांच करानी होगी। एयरपोर्ट्स पर अब तक लैपटॉप, टैब और मोबाइल आदि को ही जांच वाली ट्रे में रखना पड़ता था लेकिन अब बड़े आकार के पेन की भी अलग से जांच करानी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार बीते दिनों जांच में बड़े आकार के कुछ पेनों में चाकू मिले थे। उड़ान के दौरान विमान में चाकू ले जाना प्रतिबंधित है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के जिम्मे देश के सभी प्रमुख एयरपोर्ट की सुरक्षा का कार्य है। सीआईएसएफ के सूत्रों के अनुसार यात्रियों के सामान की जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अब कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं। हाथ में रखे जाने वाले बैग की स्क्रीनिंग के दौरान जांच मशीन की स्क्रीन पर उसमें रखी कई चीजें नजर आती हैं। जिन्हें देखने के बाद सुरक्षाकर्मी यात्रियों से संदिग्ध वस्तुएं बाहर निकाल कर चेक कराने के लिए कहते हैं। यात्री इन चीजों को बाहर निकालते हैं और फिर उनकी जांच होती है। इस प्रक्रिया में ज्यादा समय लगता है। इसके बाद भी शक दूर नहीं होने पर सीएसआईएफ कर्मी बैग की जांच स्वयं अपने हाथों से करते हैं। इस दौरान भी बैग से पूरा सामान निकालना पड़ता है। इसलिए अब यात्री पहले से ही उक्त सामान निकाल कर ट्रे में रख देंगे जिससे जांच में कम समय लगेगा और जांच भी ठीक से हो सकेगी।