Rashtriya Pioneer Pride: पुलिसकर्मियों के 7 परिजनों का अपहरण पुलिसकर्मियों के 7 परिजनों का अपहरण ================================================================================ Dilip Thakur on 31/08/2018 11:47:00 कश्मीर में सरकार के सामने नई चुनौती श्रीनगर। कश्मीर घाटी में आतंकी संगठनों ने अब नई चाल चली है। आतंकी अब तक सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे थे लेकिन अब उनके परिवारों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है। बीते दो दिनों में कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से आतंकियों ने सात लोगों को अगवा किया है। ये सभी पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्य हैं। अपहरण की जिम्मेदारी अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से आतंकियों ने खारपोरा निवासी पुलिसकर्मी बशीर अहमद के बेटे फैजान और येरीपोरा निवासी पुलिसकर्मी अब्दुल सलेम के बेटे सुमेर अहमद, काटापोरा के डीएसपी एजाज अहमद के भाई गौहर अहमद को अगवा किया है। गांदरबल जिले में भी एक पुलिसकर्मी के रिश्तेदार को अगवा कर उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। अनंतनाग जिले के अरवानी बिजबेहड़ा के आरिफ अहमद शंकर को अगवा कर लिया गया। आरिफ के भाई नजीर अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसएचओ हैं। अरवानी से जुबैर अहमद भट का भी अपहरण किया गया है। उनके पिता मोहम्मद मकबूल भट जम्मू-कश्मीर पुलिस में हैं। सेना, पुलिसकर्मी और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की अलग-अलग टीमें अगवा लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं लेकिन उन्हें अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।