Rashtriya Pioneer Pride: जोधपुर में सेना का विमान गिरा जोधपुर में सेना का विमान गिरा ================================================================================ Dilip Thakur on 04/09/2018 10:49:00 रुटीन अभ्यास उड़ान पर था विमान जोधपुर। जोधपुर शहर के बाहरी इलाके में एयरफोर्स का विमान मिग-27 आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के पहले पायलट पैराशूट के सहारे सुरक्षित जमीन पर आने में सफल रहा। विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस के अनुसार विमान रुटीन अभ्यास उड़ान पर था तभी जोधपुर के देवलिया गांव के पास अचानक तेजी से नीचे आया और जोरों के धमाके के साथ जमीन से टकरा गया। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई। आग में विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही सैन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वायुसेना ने दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया था। इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई थी।