Rashtriya Pioneer Pride: एचडीएफसी के वाइस प्रेसीडेंट अब तक लापता एचडीएफसी के वाइस प्रेसीडेंट अब तक लापता ================================================================================ Dilip Thakur on 09/09/2018 10:55:00 कार में मिले खून के धब्बे मुंबई। एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसीडेंट सिद्धार्थ संघवी का अब तक कोई पता नहीं चला है। 5 सितंबर से वे लापता हैं। उनकी कार में खून के धब्बे और चाकू मिलने के बाद पुलिस ने जांच में कई और बिंदुओं को शामिल किया है। कार में खून के धब्बे के आधार पर पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए संघवी के माता-पिता का ब्लड सैंपल लिया गया है संघवी 5 सितंबर को मुंबई स्थित कमला मिल्स आॅफिस में अंतिम बार देखे गए थे। संघवी के परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। अब तक की जांच के संबंध में पुलिस का कहना है कि 5 सितंबर को सिद्धार्थ रात्रि करीब 8.30 बजे आॅफिस से घर के लिए रवाना हुए थे लेकिन वे मलाबार हिल्स स्थित अपने घर नहीं पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आॅफिस से रवाना होते समय उनकी कार में तीन अन्य लोग भी थे। उनकी कार नवी मुंबई में लावारिस मिली। उनका मोबाइल बंद है। कॉल डिटेल्स के आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है।