Rashtriya Pioneer Pride: आरएसएस : 70 देशों को निमंत्रण भेजा जाएगा आरएसएस : 70 देशों को निमंत्रण भेजा जाएगा ================================================================================ Anurag Tagde on 12/09/2018 12:47:00 तीन दिन का कार्यक्रम 17 सितंबर से दिल्ली में नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 'भविष्य का भारत' कार्यक्रम चर्चा में है। इसमें हिस्सा लेने के लिए संघ की ओर से दुनियाभर के 70 देशों को निमंत्रण भेजा जाएगा। पाकिस्तान को निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा। कार्यक्रम में लेक्चर सीरीज़ होगी, जिसे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी संबोधित करेंगे। आरएसएस जल्द ही सभी चिन्हित देशों को निमंत्रण देना शुरू करेगा। तीन दिन का कार्यक्रम 17 सितंबर से दिल्ली में होगा। मोहन भागवत इस दौरान जनता से भी सीधे संवाद कर सकते हैं। ये वही कार्यक्रम है जिसमें देश के कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाने की चर्चा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बुलाने की बात की जा रही थी। कई देशों के उच्चायोग को निमंत्रण भेजा जाएगा। कार्यक्रम में देश के भविष्य और उसमें आरएसएस के रोल के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। पहले दिन मोहन भागवत का भाषण होगा।