Rashtriya Pioneer Pride: कोर्ट में सुनवाई अब देश लाइव देखेगा कोर्ट में सुनवाई अब देश लाइव देखेगा ================================================================================ Dilip Thakur on 26/09/2018 14:10:00 बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का तीसरा बड़ा फैसला नई दिल्ली। पूरा देश अब कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लाइव देख सकेगा। शुरुआत सुप्रीम कोर्ट से होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में आज बुधवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का यह तीसरा बड़ा निर्णय था। सबसे पहले आधार कार्ड की अनिवार्यता के संबंध में और उसके बाद एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में फैसला सुनाया गया। इसके बाद चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने दोपहर में एक मामले में आदेश दिया कि कोर्ट में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकेगी। इससे कोर्ट की कार्रवाई में पारदर्शिता आएगी और यह जनहित में होगा। इसकी शुरूआत सुप्रीम कोर्ट से होगी।