Rashtriya Pioneer Pride: मुठभेड़ : सेना का जवान शहीद मुठभेड़ : सेना का जवान शहीद ================================================================================ Dilip Thakur on 27/09/2018 13:22:00 लश्कर का कमांडर भी मारा गया श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबू उकाशा भी मारा गया। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी घायल हुए। इन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा श्रीनगर और बडगाम जिले में भी आतंकियों से मुठभेड़ जारी है। इस दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।