Rashtriya Pioneer Pride: पीएम भी कॉल ड्रॉप से परेशान पीएम भी कॉल ड्रॉप से परेशान ================================================================================ Dilip Thakur on 27/09/2018 14:27:00 दूरसंचार विभाग को समाधान ढूंढ़ने के लिए कहा नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कॉल ड्रॉप की समस्या से परेशान हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ने कहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट से अपने आवास तक पहुंचने के दौरान उन्हें कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ता है। प्रमुख विभागों के सचिवों के साथ मासिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में पीएम ने यह जानकारी दी। पीएम ने दूरसंचार विभाग को इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान ढूंढ़ने के निर्देश दिए और कहा कि मोबाइल आॅपरेटर उपभोक्ताओं की संतुष्टि का ध्यान रखें।