Rashtriya Pioneer Pride: सांसद तारिक ने छोड़ा शरद पवार का साथ सांसद तारिक ने छोड़ा शरद पवार का साथ ================================================================================ Dilip Thakur on 28/09/2018 12:01:00 पीएम मोदी का पक्ष लेने पर दिया इस्तीफा मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महासचिव और सांसद तारिक अनवर ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का साथ छोड़ दिया है। शरद पवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में दिए गए बयान के बाद यह स्थिति निर्मित हुई है। तारिक अनवर ने लोकसभा की सदस्यता और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने गत दिवस एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में राफेल विमान खरीदी के मामले में कहा था कि मुझे लगता है कि लोगों में प्रधानमंत्री की नीयत को लेकर कोई शक नहीं है। विपक्ष राफेल की तकनीकी जानकारी साझा करने की मांग कर रहा है लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है। सरकार को राफेल सौदे की कीमत बताने में गुरेज नहीं होना चाहिए। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का पक्ष साफ-साफ रखा है। इससे लोगों का भ्रम दूर हो गया। शरद पवार के बयान के बाद एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि राफेल डील पर एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार द्वारा पीएम मोदी के पक्ष में दिए गए बयान के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। मीडिया द्वारा यह पूछने पर कि अब आप किस पार्टी में शामिल होंगे, अनवर ने कहा कि समय का इंतजार करें।