Rashtriya Pioneer Pride: टीवी देखना भी हो जाएगा महंगा टीवी देखना भी हो जाएगा महंगा ================================================================================ Dilip Thakur on 28/09/2018 14:07:00 दर्शकों का बिगड़ेगा बजट नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के महंगे दाम और इस कारण बढ़ी महंगाई का असर झेल रहे लोगों की जेब अब और भी ढीली हो सकती है। देश की प्रमुख ब्रॉडकास्टर कंपनियों ने मुफ्त चैनलों को पे चैनल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इससे बैसिक पैकेज देखने के लिए भी कम से कम े450 रुपए प्रतिमाह खर्च करने होंगे। बेसिक पैकेज में अब केवल दूरदर्शन के चैनल देखने को मिलेंगे। केंद्र सरकार के आदेशानुसार दूरदर्शन के सभी 26 चैनल दिखाना जरूरी है। अन्य सभी चैनलों को देखने के लिए दर्शकों को 450 रुपए प्रतिमाह खर्च करने पड़ सकते हैं। इसका असर दर्शकों के प्रतिमाह के बजट पर भी पड़ेगा। सभी एचडी व एसडी चैनल देखने के लिए दर्शकों को हर महीने कम से कम 1 हजार रु. खर्च करने पड़ेंगे। ट्राई ने 27 दिसंबर तक सभी डीटीएच कंपनियों को 130 रु. प्रतिमाह की दर से 100 चैनल दिखाने का आदेश दिया है। इसमें वह चैनल भी शामिल हैं जिन्हें लोग सबसे ज्यादा देखते हैं। ट्राई के आदेश को स्टार इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इस बीच अन्य प्रमुख नेटवर्क जैसे कि सोनी, जी, वॉयकॉम 18 और स्टार ने अपने सभी फ्री-टू-एयर (एफटीए) चैनलों को पे चैनल में तब्दील कर दिया है। कंपनियों का कहना है कि आय बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।